'''कृष्ण कुमार यादव'''
'''जन्म- ''' 10 अगस्त 1977, तहबरपुर, आजमगढ़ (उ0 प्र0)।
'''शिक्षा- एम0 ए0 ''' आरंभिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय, जीयनपुर-आजमगढ़ से एवं तत्पश्चात स्नातक व परास्नातक (राजनीति शास्त्र), इलाहाबाद विश्वविद्यालय ।से.
'''लेखन विधा- मूलत: ''' कविता. निबंध और कहानियां भी , कहानी, लेख, हाइकू, बाल-कविता, लघुकथा ।
'''प्रकाशन- ''' देश-विदेश की शताधिक प्रतिष्ठित हिंदी पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशितविभिन्न विधाओं में रचनाओं का अनवरत प्रकाशन- नया ज्ञानोदय, कादम्बिनी, सरिता, नवनीत, आजकल, वर्तमान साहित्य, इन्द्रप्रस्थ भारतीय, मधुमती, उत्तर प्रदेश, अकार, लोकायत, गोलकोंडा दर्पण, उन्नयन, प्रगतिशील आकल्प, इरावती, अक्षर पर्व, अक्षर शिल्पी, समर लोक, युग तेवर, शेष, अक्सर, अलाव, साहिती सारिका, परती पलार, वीणा, नव निकष, संकल्य, प्रसंगम, दैनिक जागरण, अमर उजाला, जनसत्ता, राष्ट्रीय सहारा, स्वतंत्र भारत, आज, हरसिंगार, छपते-छपते, समकालीन अभिव्यक्ति, शब्द, मसिकागद, युगीन काव्या, प्रतिश्रुति, अभिनव कदम, सरस्वती सुमन, साहित्य क्रान्ति, साहित्य प्रभा, शोध दिशा, जर्जर कश्ती, गुफ्तगू, कथाचक्र, चक्रवाक, सनद, आधारशिला, तुलसी प्रभा, संयोग साहित्य, झंकृति, शब्द सत्ता, आकंठ, प्रयास, अभिनव प्रसंगवश, नए पाठक, समय के साखी, सुखनवर, रचना उत्सव, पाण्डुलिपि, पुष्पक, सबके दावेदार, पंजाब सौरभ, सेवा चेतना, हम सब साथ साथ, द सण्डे इण्डियन, इण्डिया न्यूज, बयान, आश्वस्त, नारी अस्मिता,हिन्दी प्रचार वाणी, मैसूर हिन्दी प्रचार परिषद पत्रिका, राष्ट्रभाषा वर्धा, केरल ज्योति, द्वीप लहरी, इत्यादि शताधिक प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में रचनाओं का नियमित प्रकाशन। पचास से अधिक स्तरीय संकलनों में कविताओं का प्रकाशन ।
अंतर्जाल पर विभिन्न वेब पत्रिकाओं- अनुभूति, अभिव्यक्ति, सृजनगाथा, साहित्यकुंज, साहित्यशिल्पी, काव्यांजलि, रचनाकार, हिन्दीनेस्ट, लिटरेचर इंडिया, कलायन इत्यादि पचास से अधिक स्तरीय संकलनों/पुस्तकों में रचनाओं की प्रस्तुति। 'शब्द सृजन की ओर' एवं 'डाकिया डाक लाया' ब्लॉग का संचालन । संकलन।
प्रसारण'''अंतर्जाल पर''' विभिन्न वेब पत्रिकाओं- आकाशवाणी लखनऊअनुभूति, कानपुर व पोर्टब्लेयर से कविताअभिव्यक्ति, वार्ता एवं चर्चाओं का समय-समय पर प्रसारण ।सृजनगाथा, साहित्यकुंज, साहित्यशिल्पी, काव्यांजलि, रचनाकार, हिन्दीनेस्ट, लिटरेचर इंडिया, कलायन इत्यादि में रचनाओं की प्रस्तुति।
कृतियाँ'''ब्लॉग- अभिलाषा (काव्य संग्रह-2005), अभिव्यक्तियों के बहाने (निबन्ध संग्रह-2006), अनुभूतियाँ और विमर्श (निबन्ध संग्रह-2007), क्रान्ति यज्ञ: 1857-1947 ''' 'शब्द सृजन की गाथा (संपादन- 2007), इण्डिया पोस्ट- 150 ग्लोरियस इयर्स (अंग्रेजी -2006) ओर' एवं 'डाकिया डाक लाया' ब्लॉग का संचालन ।
सम्मान'''प्रसारण- विभिन्न प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्थानों द्वारा सम्मानित. भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा महात्मा ज्योतिबाफुले फेलोशिप सम्मान''' आकाशवाणी लखनऊ, राष्ट्रीय राजभाषा पीठ-इलाहाबाद द्वारा भारती रत्नकानपुर व पोर्टब्लेयर से कविता, ग्वालियर साहित्य वार्ता एवं कला परिषद द्वारा महाप्राण सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला सम्मान, अखिल भारतीय साहित्यकार अभिनन्दन समिति मथुरा द्वारा कविवर मैथिलीशरण गुप्त सम्मान, साहित्यिकचर्चाओं का समय-सांस्कृतिक कला संगम अकादमी, प्रतापगढ द्वारा विवेकानन्द सम्मान, भारतीय बाल कल्याण संस्थान द्वारा प्यारे मोहन स्मृति सम्मान समय पर प्रसारण ।
विशेष'''कृतियाँ- शोधार्थियों हेतु व्यक्तित्व''' अभिलाषा (काव्य संग्रह-कृतित्व पर एक पुस्तक ‘बढ़ते चरण शिखर की ओर: कृष्ण कुमार यादव‘ डा0 दुर्गा चरण मिश्र द्वारा संपादित एवं इलाहाबाद से प्रकाशित। सुप्रसिद्ध बाल साहित्यकार डा0 राष्ट्रबन्धु द्वारा सम्पादित ‘बाल साहित्य समीक्षा’2005), अभिव्यक्तियों के बहाने (सितम्बर 2007निबन्ध संग्रह-2006) एवं इलाहाबाद से प्रकाशित ‘गुफ्तगू‘ , इण्डिया पोस्ट- 150 ग्लोरियस इयर्स (मार्च 2008अंग्रेजी -2006) द्वारा व्यक्तित्व, अनुभूतियाँ और विमर्श (निबन्ध संग्रह-कृतित्व पर विशेषांक प्रकाशित 2007), क्रान्ति यज्ञ: 1857-1947 की गाथा (संपादन- 2007)।
अभिरूचियाँ '''सम्मान- रचनात्मक लेखन व अध्ययन''' विभिन्न प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्थानों द्वारा विशिष्ट कृतित्व, ब्लागिंगरचनाधर्मिता और प्रशासन के साथ-साथ सतत् साहित्य सृजनशीलता हेतु 50 से ज्यादा सम्मान और मानद उपाधियाँ प्राप्त। भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा महात्मा ज्योतिबाफुले फेलोशिप सम्मान, फिलेटलीराष्ट्रीय राजभाषा पीठ-इलाहाबाद द्वारा भारती रत्न, पर्यटनग्वालियर साहित्य एवं कला परिषद द्वारा महाप्राण सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला सम्मान, अखिल भारतीय साहित्यकार अभिनन्दन समिति मथुरा द्वारा कविवर मैथिलीशरण गुप्त सम्मान, सामाजिक व साहित्यिक कार्यों में रचनात्मक भागीदारी-सांस्कृतिक कला संगम अकादमी, प्रतापगढ द्वारा विवेकानन्द सम्मान, बौद्धिक चर्चाओ में भाग लेना । भारतीय बाल कल्याण संस्थान द्वारा प्यारे मोहन स्मृति सम्मान इत्यादि।
सम्प्रति/सम्पर्क'''विशेष- ''' शोधार्थियों हेतु व्यक्तित्व-कृतित्व पर एक पुस्तक ‘बढ़ते चरण शिखर की ओर: कृष्ण कुमार यादव, निदेशक डाक सेवा, अंडमान व निकोबार द्वीप समूह, पोर्टब्लेयर-744101 मो0-09476046232 यादव‘ डा0 दुर्गा चरण मिश्र द्वारा संपादित एवं इलाहाबाद से प्रकाशित। सुप्रसिद्ध बाल साहित्यकार डा0 राष्ट्रबन्धु द्वारा सम्पादित ‘बाल साहित्य समीक्षा’(अंडमानसितम्बर 2007), 09415742553 एवं इलाहाबाद से प्रकाशित ‘गुफ्तगू‘ (उत्तर प्रदेशमार्च 2008) द्वारा व्यक्तित्व-कृतित्व पर विशेषांक प्रकाशित ।
'''अभिरूचियाँ -''' रचनात्मक लेखन व अध्ययन, ब्लागिंग, फिलेटली, पर्यटन, सामाजिक व साहित्यिक कार्यों में रचनात्मक भागीदारी, बौद्धिक चर्चाओ में भाग लेना । '''सम्प्रति -''' भारतीय डाक सेवा (2001) के अधिकारी. सूरत, लखनऊ, कानपुर में विभिन्न पदों पर कार्य करने के बाद फ़िलहाल अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के निदेशक डाक सेवाएँ रूप में पदस्थ । '''सम्पर्क-''' कृष्ण कुमार यादव, निदेशक डाक सेवा, अंडमान व निकोबार द्वीप समूह, पोर्टब्लेयर-744101 '''स्थायी पता-''' 'विमला भवन', तहबरपुर, पोस्ट-टीकापुर, जनपद-आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) -276208 '''ई-मेल- ''' kkyadav.y@rediffmail.com '''ब्लॉग-''' शब्द-सृजन की ओर..(http://www.kkyadav.blogspot.com/),डाकिया डाक लाया (http://dakbabu.blogspot.com/),उत्सव के रंग (http://utsavkerang.blogspot.com/)
ब्लॉग- शब्द-सृजन की ओर... (http://www.kkyadav.blogspot.com/),
डाकिया डाक लाया (http://dakbabu.blogspot.com/)
</poem>