भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
|संग्रह=खिलाड़ी दोस्त और अन्य कविताएँ / हरे प्रकाश उपाध्याय}}
<poem>
उठो
और मेरे बस्ते से बाहर आओ
कि तुम्हे ढोते-ढोते
दुख रही है मेरी पीठ
कन्धे छिल गये गए हैं बापू
तुम्हारे उपदेश काम नहीं आते
जीवन में
तुम्हारे बताये बताए रास्ते पर चलकर
मैं कहीं और जा पहुँच जाता हूँ
मंज़िल नहीं मिलती
दोस्त दुश्मन बनकर
बापू!
मगर इसे चन्द सफ़ेदपोश, दलालों
हाकिम-हुक्मरानों ने फिर जकड़ दिया है
हम नालायक हो रहे हैं
स्कूल के ब्लैकबोर्ड पर
उग नहीं रहा है सफ़ेद खड़िया
मेरे बस्ते से बाहर आओ बापू
हमारी दशा पर तरस खाओ बापू!
</poem>