भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
आज कुसुम कुम्हलाये
कल ही तो मैंने इनसे थे अपने केश सजाये
मेरे फूल न तुम कुम्हलाना
प्रिय! पतझर में भी मुस्काना
खिलना, बस खिलते ही जाना, जग से आँख चुराये
देख न सके तुम्हें मधुबाला
पी न सको अधरों की हाला
सौरभ बन पथ में उड़ जाना, कोई जान न पाये
पी चम्पक-कपोल-मधु जी भर
झूम अलक में, पलक चूमकर
बन जाना अधरों में मर्मर, जब प्रेयसी लजाये
छू रज-कण प्रिय-पथ का प्यारा
चरणों का बन जाय सहारा
युग-युग तक संगीत तुम्हारा, मिलन रागिनी गाये
आज कुसुम कुम्हलाये
कल ही तो मैंने इनसे थे अपने केश सजाये
<poem>