भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=सीता-वनवास / गुलाब खंडेल…
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल
|संग्रह=सीता-वनवास / गुलाब खंडेलवाल
}}
[[Category:गीत]]
<poem>

न यह संवाद जनकपुर जाये
नाथ! मुझे सब वहाँ आपकी दासी ही बतलायें

क्या फिर दुगुनी व्यथा न होगी
यदि अभियुक्त बने अभियोगी
मैंने तो भोगी सो भोगी
आप न अश्रु बहायें

पूछेंगे जब वहाँ नारी नर
अग्नि परीक्षा भी देने पर
सीता क्यों दोषी तो उत्तर
क्या देंगे बतलायें

दो दिन भी न कटे हैं सुख से
कहे नहीं चाहे कुछ मुख से
माँ शैया पकड़ेगी दुःख से
पा ये नयी व्यथाएं

न यह संवाद जनकपुर जाये
नाथ! मुझे सब वहाँ आपकी दासी ही बतलायें
<poem>
2,913
edits