भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
यदि विवाह-बंधन थे झूठे!
कैसे वे मुझसे यों रूठे
झलक न दिखलायी है!
ज्यों ही शोध प्रिया की जानी
प्रभु ने लंका-जय की ठानी
सखि! मेरी तो करुण कहानी
घर-घर में छायी है
तन में भले भभूत रमायी
मन से क्यों मैं गयी भुलायी!
राम-कथा क्या मुझे न भायी
क्यों यह निठुरायी है !
कभी मेरी सुधि भी आयी है,
2,913
edits