Changes

<Poem>
रात क्या आप का साया मेरी दहलीज़ पे था
सुब्ह तक नूर का चश्मा <ref>जमीं से फूट कर निकलने वाला प्रकाश </ref> मेरी दहलीज़ पे था
रात फिर एक तमाशा मेरी दहलीज़ पे था
घर के झगडे में ज़माना मेरी दहलीज़ पे था
मैं ने दस्तक के फ़राइज़ <ref> फ़र्ज़ क बहुवचन </ref>को निभाया तब भी
जब मेरे खून का प्यासा मेरी दहलीज़ पे था
अब कहूँ इस को मुक़द्दर के कहूँ खुद्दारी
सांस ले भी नहीं पाया था अभी गर्द आलूद
हुक्म फिर एक सफ़र का मेरी दहलीज़ पे था
रात अल्लाह ने थोडा सा नवाज़ा <ref> ईश्वर की तरफ़ से वरदान</ref>मुझको
सुब्ह को दुनिया का रिश्ता मेरी दहलीज़ पे था
होसला न हो न सका पाऊँ बढ़ने का कभी
38
edits