भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
पृष्ठ को '{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कृष्ण बिहारी 'नूर' }}{{Template:KKAnthologyDiwali}} <poem><…' से बदल रहा है।
}}{{Template:KKAnthologyDiwali}}
<poem>आसमाँ से दीप आज उतरे हैंचारों तरफ़ यहाँ वहाँ बिखरे हैंचाँदनी की चूनर ज़मीन पर हैगोटे-गोटे भी सभी उभरे हैं हर किरन उजाले की बताती हैज़िंदगी दिया है साँस बाती हैप्यार जो मिले तो सब वार दे वहींऔर न मिले तो बड़ी थाती है क्या शिकायत करें उस अँधेरे सेहम खुशी से डूबे औ उबरे हैंआसमाँ से दीप आज उतरे हैंचारों तरफ़ यहाँ-वहाँ बिखरे हैं दो दिए नयन के मेरे व तेरेशाम जले और जले हैं सवेरेहरदम यही तो आस मन में रहीमिट के रहेंगे हमारे अँधेरे कुछ न हुआ तो भी कोई ग़म नहींशीशों के आगे हम तो खरे हैंआसमाँ से दीप आज उतरे हैंचारों तरफ़ यहाँ-वहाँ बिखरे हैं</poem>