भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
उसको विदाअ कर तो दिया आँसुओं के साथ
अब फ़िक्र है कि कैसे यह दरिया उबूर (१) हो
कल किश्तियाँ बँधी थीं इन्हीं साहिलों के साथ
जीना बहुत कठिन है , अब इन आदतों के साथ
बिस्तर हैं पास-पास मगर कुबतेंक़ुर्बतें(२)नहीं
हम घर में रह रहे हैं ,अजब फ़ासलों के साथ