|रचनाकार=क़तील शिफ़ाई
}}
{{KKCatGhazal}}
<poem>
किया इश्क था जो बा-इसे रुसवाई बन गया<br />
यारो तमाम शहर तमाशाई बन गया
बिन मांगे माँगे मिल गए मेरी आंखों आँखों को रतजगे<br />
मैं जब से एक चाँद का शैदाई बन गया
देखा जो उसका दस्त-ए-हिनाई करीब से
अहसास गूँजती हुई शहनाई बन गया
देखा जो उसका दस्त-ए-हिनाई करीब से<br />अहसास गूंजती हुई शहनाई बन गया बरहम हुआ था मेरी किसी बात पर कोई<br />
वो हादसा ही वजह-ए-शानासाई बन गया
करता रहा जो रोज़ मुझे उस से बदगुमां<br />बदगुमाँ
वो शख्स भी अब उसका तमन्नाई बन गया
वो तेरी भी तो पहली मुहब्बत न थी क़तील<br />
फिर क्या हुआ अगर कोई हरजाई बन गया
</poem>