भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

काश्मीर / रामनरेश त्रिपाठी

2,168 bytes added, 06:38, 12 दिसम्बर 2011
काशमीर देखा, सब बूझ लिया लेखा
:यदि स्वर्ग है यहीं तो फिर कौन-सा नरक है॥
:::(३)
श्रीनगर देखा डल और कई बल देखे
:खीर की भवानी के भी कर लिए दर्शन।
जाकर पहलगाँव पंद्रह दिवस काटे
:ठाँव-ठाँव घुच्ची खोद-खोद बहलाए मन॥
गुलमर्ग आए यहाँ बैठे हैं बिछाए खाट
:एक ही कमी से चित लगता न एक छन।
काशमीर आए, नारी साथ नहीं लाए
:यहाँ आकर अनारी ऐसे घूमते हैं बन-बन॥
:::(४)
ओढ़ना तुषार जैसा तकिया तुहिन जैसा
:हिम-सा बिछौना देख बुद्धि चकराती है।
घुटने चिपक जाते कान के निकट जाके
:बरफ की मारी पड़ी देह थहराती है॥
इंद्रियों का साथ छोड़ मन भाग जाता कहीं
:ऐसी कड़ी शीत गुलमर्ग में सताती है।
और आग की तो कौन चरचा चलावै, यहाँ
:ठंढ से विरह की भी आग बुझ जाती है॥
:::(५)
मोटर का भोंपू सुन थाली छोड़ भागते हैं
:राम से अधिक ध्यान डाक में लगाते हैं।
प्रेम-पत्र पाते हैं तो छाती से लगाते और
:कोने में लुकाते पढ़-पढ़ मुसकाते हैं॥
पत्र जो न पाते वे हैं बहुत लजाते और
:दूसरों के पत्र बाँचने को ललचाते हैं।
फीके और नीके मुँह विरही जनों के रोज
:डाक आने बाद देखने को मिल जाते हैं॥
</poem>
Delete, KKSahayogi, Mover, Protect, Reupload, Uploader
19,164
edits