भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
जो सुख सूर अमर-मुनि दुरलभ, सो नँद-भामिनि पावै ॥ <br><br>
भावार्थ :--श्रीयशोदाजी श्यामको पलनेमें श्रीयशोदा जी श्याम को पलने में झुला रही हैं । कभी झुलाती हैं, कभी प्यार करके पुचकारती हैं और चाहे जो कुछ गाती जा रही हैं । (वे गाते हुए कहती हैं-)निद्रा! तू मेरे लालके लाल के पास आ! तू क्यों आकर इसे सुलाती नहीं है । तू झटपट क्यों नहीं आती? तुझे कन्हाई बुला रहा है।' श्यामसुन्दर कभी पलकें बंद कर लेते हैं, कभी अधर फड़काने लगते हैं । उन्हें सोते समझकर माता चुप हो रहती हैं और (दूसरी गोपियोंको गोपियों को भी) संकेत करके समझाती हैं (कि यह सो रहा है, तुम सब भी चुप रहो)। इसी बीचमेंश्याम बीच में श्याम आकुल होकर जग जाते हैं, श्रीयशोदाजी श्रीयशोदा जी फिर मधुर स्वरसे स्वर से गाने लगतीहैं लगती हैं । सूरदासजीकहते सूरदास जी कहते हैं कि जो सुख देवताओं तथा मुनियों के लिये भी दुर्लभ है, वही (श्यामको बालरूपमें श्याम को बालरूप में पाकर लालन-पालन तथा प्यार करनेकाकरने का) सुख श्रीनन्दपत्नी प्राप्त कर रही हैं ।