भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
भावार्थ :-- श्रीयशोदाजी श्रीयशोदा जी अपने पुत्र को चुप करने के लिये बार-बार कहती हैं-`चन्द्र! आओ । तुम्हें मेरा लाल बुला रहा है । यह मधु, मेवा, पकवान और मिठाइयाँ स्वयं खायेगा तथा तुम्हें भी खिलायेगा । तुम्हें हाथ पर ही रखकर (तुम्हारे साथ)खेलेगा, थोड़ी देरके देर के लिये भी पृथ्वी पर नहीं बैठायेगा ।'फिर हाथ में पानी से भरा बर्तन उठाकर कहती हैं-`चन्द्रमा! तुम शरीर धारण करके इसी बर्तन में आ जाओ।' फिर जल का बर्तन लाकर पृथ्वी पर रख दिया और दिखाने लगीं-` लाल! वह चन्द्रमा मैं पकड़ लायी।' सूरदासजी सूरदास जी कहते हैं कि (जलमें जल में चन्द्रबिम्ब देखकर) मेरे प्रभु हँस पड़े और मुसकराते हुए दोनों हाथ (पानी में) डालने लगे ।
Anonymous user