1,216 bytes added,
13:32, 29 अगस्त 2012 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल
|संग्रह=गीत-वृंदावन / गुलाब खंडेलवाल
}}
[[Category:गीत]]
<poem>
'कहीं ये सपना टूट न जाये!
नाथ! आपकी यह मोहक छवि फिर न मुझे भरमाये!
'मिले भले ही पहले जैसे
पर मन को प्रतीति हो कैसे!
कितनी बार आप हैं ऐसे
मुझको छलते आये
'क्या न रही अब कोई बाधा
कैसे याद आ गयी राधा!
हाय! ढल चुका जब वय आधा
तब फिर दर्शन पाये!
दुःख अपना क्या कहूँ, मुरारी!
क्षण-वियोग था जिसको भारी
वही आपकी राधा प्यारी
रो-रो दिवस बिताये
'कहीं ये सपना टूट न जाये!
नाथ! आपकी यह मोहक छवि फिर न मुझे भरमाये!
<poem>