भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
निज प्रेमी के काम कृष्ण
सब खुद ही करना चाहते थे।
यह आनन्द अद्भुत देख देख,
द्विज जाने यह जाने न मुझे |
करते हैं स्वागत धोके में,
प्रभु शायद पहचाने न मुझे |
भक्त की कल्पना सभी,
उर अंतर्यामी जान गये |
भक्त सुदामा के दिल की,
बाते सब ही पहचान गये |
बोले घनश्याम याद है कछु,
जब तुम हम दोनों पढ़ते थे |
थी कृपा गुरु की अपने पर,
पढ़ पढ़ के आगे बढ़ते थे |
<poem>
514
edits