भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
ख़ूब खिले हुए फूल को देख कर<br>
अचानक ख़ुश हो जाना,<br>
बड़े स्नेही सुह्रदय सुह्रद की हार पर<br>
मन भर लाना,<br>
सब भूल गए,<br>
कोई नहीं पहचानता<br><br>
यही तो एक लीक है|<br><br>
फिर भी दुख-सुख से यह कैसी निस्संगितानिस्संगता !<br>
कि किसी को कड़ी बात कहो<br>
तो भी वह बुरा नहीं मानता|<br><br>
यह कैसा वक़्त है?
Anonymous user