भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीरज गोस्वामी }} {{KKCatGhazal}} <poem> सिर्फ या...' के साथ नया पन्ना बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=नीरज गोस्वामी
}}
{{KKCatGhazal}}
<poem>
सिर्फ यादों के सहारे रात दिन
पूछ मत कैसे गुज़ारे रात दिन

साथ तेरे थे शहद से, आज वो
हो गए रो-रो के खारे रात दिन

कूद जा, बेकार लहरें गिन रहा
बैठ कर दरिया किनारे रात दिन

बांसुरी जब भी सुने वो श्याम की
तब कहां राधा विचारे रात, दिन

आपके बिन जिंदगी बेरंग थी
अब धनक के रंग सारे रात दिन

है बहुत बेचैन बुलबुल क़ैद में
आसमाँ करता इशारे रात दिन

लौट आएंगे वो “नीरज” ग़म न कर
खो गये हैं जो हमारे रात दिन
</poem>