भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
हम पीछे सुलझा ही लेंगे
तुम पहले कंधों पर सूरज
चिकने पत्थर की पगडंडी
कैसे नदी किनारे रुनझुन
किसी भोर की शुभ वेला में
कैसे सूनी राह
साँस औ' आँख मूँद
पलकें मीचे भी चलता
प्रथम किरण से पहले-पहले
मंत्र उचारे कोई ?
कैसे कूद-फाँदते बच्चे
गाएँगे ऋतुओँ की गीता ?
कैसे हवा उठेगी ऊपर
कैसे कोई बारिश में भीगेगा हँस कर ?
छत पर आग उगाने वाले
तुम पहले कंधों पर सूरज
लादे होने का भ्रम छोड़ो ।
</poem>