भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
ताज़ा उगी सुबह की धूप का टुकड़ा<br>
जैसे वे अपनी किताबों को<br>
किसी अदृश्य ऍंधेरे अधेरे से बचाना चाहते हैं<br>
वैसे, किताबों के बारे में<br>
सबसे ज्यादा जानकारी है बस्ते के पास<br>
उसी ने सबसे ज्यादा बचाया है साहित्य को<br>
गीला कर देने वाली बारिश और तेज धूप से<br>
तुलसी, शेक्सपियर और मिल्टन को की लगभग एक साथ<br>
बस्ते को ही सबसे अधिक चिंता है<br>
नाजुक पीठ और मासूम दिमाग पर पड़ रहे बोझ की<br>