भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कमरे में धूप / अनिल जनविजय

849 bytes added, 19:28, 20 अक्टूबर 2007
New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिल जनविजय |संग्रह=माँ, बापू कब आएंगे }} कमरे में एकान्...
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=अनिल जनविजय
|संग्रह=माँ, बापू कब आएंगे
}}

कमरे में एकान्त है

फूल है

उदासी है

अंधेरा है

बेचैनी है कमरे में

क्या नहीं है

क्या है कमरे में

रात है धूप नहीं है


सुबह होगी

निकलेगा सूरज

कमरे में छिटकेगी धूप

फूल से गले मिलेगी

धूप को चूमेगा फूल

शोर होगा

ख़ुशी होगी

गूँजेंगी किलकारियाँ

हँसी होगी

रोशनी होगी

कमरे में
Anonymous user