2.
सुलगना और शै है जल के मर जाने से क्या होगा
जो हमसे हो रहा है काम परवाने से क्या होगा ।
3.
बहुत दुश्वार समझाना है ग़म का समझ लेने में दुश्वारी नहीं है ।
वो आएं क़त्ल को जिस रोज़ चाहें यहाँ किस रोज़ तैयारी नहीं है ।
4.
मरकर भी दिखा देँगे तेरे चाहनेवाले
मरना कोई जीने से बडा काम नही है ।
5.
मज़हब कोई लौटा ले और उसकी जगह दे दे
तहज़ीब सलीक़े की इन्सान क़रीने के ।
6.
ये पुकार सारे चमन में थी, वो सेहर-हुई, वो सेहर हुई
मेरे आशियाँ से धुआँ उठा तो मुझे भी इसकी ख़बर हुई ।
</poem>