भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
प्रथम रश्मि का आना रंगिणि!
तूने कैसे पहचाना?
पाया तूने वह गाना?
सोयी थी तू स्वप्न नीड नीड़ में,
पंखों के सुख में छिपकर,
प्रहरी-से जुगनू नाना।