भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
|संग्रह=कोई दीवाना कहता है / कुमार विश्वास
}}
{{KKCatKavita}}<poem>चेहरे पर चँचल लट उलझी, आँखों मे में सपन सुहाने हैं 
ये वही पुरानी राहें हैं, ये दिन भी वही पुराने हैं
 कुछ तुम भूली कुछ मै मैं भूला मंज़िल फिर से आसान हुई 
हम मिले अचानक जैसे फिर पहली पहली पहचान हुई
 
आँखों ने पुनः पढी आँखें, न शिकवे हैं न ताने हैं
 चेहरे पर चँचल लट उलझी, आँखों मे में सपन सुहाने हैं 
तुमने शाने पर सिर रखकर, जब देखा फिर से एक बार
 जुड जुड़ गया पुरानी वीणा का, जो टूट गया था एक तार 
फिर वही साज़ धडकन वाला फिर वही मिलन के गाने हैं
 
चेहरे पर चँचल लट उलझी, आँखों मे सपन सुहाने हैं
आओ हम दोनो दोनों की सांसों का एक वही आधार रहे 
सपने, उम्मीदें, प्यास मिटे, बस प्यार रहे बस प्यार रहे
 
बस प्यार अमर है दुनिया मे सब रिश्ते आने-जाने हैं
 
चेहरे पर चँचल लट उलझी, आँखों मे सपन सुहाने हैं
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader, प्रबंधक
35,130
edits