1,459 bytes added,
03:31, 26 अगस्त 2013 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार='फना' निज़ामी कानपुरी
}}
{{KKCatGhazal}}
<poem>
मुझे प्यार से तेरा देखना मुझे छुप छुपा के वो देखना
मेरा सोया जज़्बा उभारना तुम्हें याद हो की न याद हो
रह ओ रस्म क़ल्ब ओ निगाह के वो तुम्हारे दावे निबाह के
वो हमारा शेख़ी बघारना तुम्हें याद हो की न याद हो
वो हमारी छेड़ वो शोख़ियाँ वो हमारा काटना चुटकियाँ
वो तुम्हारा कोहनी का मारना तुम्हें याद हो की न याद हो
कभी सर्द आहों के सिलसिले कभी ठंडी साँसों के मश्ग़ले
वो हमारी नक़लें उतारना तुम्हें याद हो की न याद हो
वो तुम्हारा शाएर-ए-ख़ुश-नवा जिसे लोग कहने लगे ‘फ़ना’
वो निसार कह की पुकारना तुम्हें याद हो की न याद हो
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader