भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
|रचनाकार=रति सक्सेना
}}
{{KKCatKavita}}<poem>
वह अकेला था
उस दिन
जब उसे परहेज था
शब्दों से
वह अकेला हैं
आज भी
जब शब्द भिनभिना रहें हैं
मक्खियों की तरह
अपने साथ रहते हुए
कितनी राहत थी उसे!
भीड़ ने कितना
अकेला बना दिया उसे
</poem>