भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

समोसे / वीरेन डंगवाल

14 bytes added, 12:22, 22 दिसम्बर 2007
हलवाई की दुकान में घुसते ही दीखे
 
कढाई में सननानाते समोसे
 
बेंच पर सीला हुआ मैल था एक इंच
 
मेज पर मिक्खयां
 
चाय के जूठे गिलास
 
बड़े झन्ने से लचक के साथ
 
समोसे समेटता कारीगर था
 
दो बार निथारे उसने झन्न -फन्न
 
यह दरअसल उसकी कलाकार इतराहट थी
 
तमतमाये समोसों के सौन्दर्य पर
 
दाद पाने की इच्छा से पैदा
मूर्खता से फैलाये मैंने तारीफ में होंट
 
कानों तलक
 
कौन होगा अभागा इस क्षण
 
जिसके मन में नहीं आयेगी एक बार भी
 
समोसा खाने की इच्छा ।
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
54,056
edits