भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

साँचा:KKPoemOfTheWeek

258 bytes removed, 08:03, 11 अगस्त 2014
अन्धा है जागरण यहाँ का
घने धुँधलके में डूबी हैं सीमाएँ परिवेश की
यह महान नगरी है मेरे देश की
है तो राजनीति की पुस्तक
हर अध्याय लिखा है आधा
आधे में आधी गड़बड़ है
चमकीला आवरण यहाँ का उल्टा है व्याकरण यहाँ का शब्द-शब्द से फूट रही है गन्ध विषैले द्वेष की यह महान नगरी है मेरे देश की
धूप बड़ी बेशरम यहाँ की
जीती है अधमरी रोशनी
सुन-सुन कर अधनंगी बातें
सुबहें हैं चालाक यहाँ की शामें हैं नापाक यहाँ की दोपहरी मेज़ों पर फैलाती बातें उपदेश की यह महान नगरी है मेरे देश की
उजली है पोशाक बदन पर
सत्य अहिंसा के पँखों पर
उड़ती है धाँधली यहाँ की
नागिन-सी चलती ख़ुदगर्ज़ी चादर एक सैकड़ों दर्ज़ी बिकती है टोपियाँ हज़ारों अवसरवादी वेश की यह महान नगरी है मेरे देश की
छू कर चरण भाग्य बनते हैं
प्रतिभा लँगड़ा कर चलती है
हमदर्दी कुर्सी के आगे
मगरमच्छ आँखें मलती है आदम, आदमख़ोर यहाँ के रखवाले हैं चोर यहाँ के जिन्हें सताती है चिन्ता कोठी के श्रीगणेश की यह महान नगरी है मेरे देश की
जिसने आधी उमर काट दी
गोल इमारत की धाई छू
उसके पाप, पुण्य हो जाते
गढ़ते हैं कानून निराले ये लम्बे नाख़ूनों वाले देसी होठों से करते हैं बातें सदा विदेश की यह महान नगरी है मेरे देश की
</div>
</div></div>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
53,720
edits