भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पहाड़ सो रहे हैं / कुमार मुकुल

994 bytes added, 15:18, 29 सितम्बर 2014
'संध्या हो चुकी है चांद से झड रही है धूल ... रोशनी की औ...' के साथ नया पन्ना बनाया
संध्या हो चुकी है

चांद से झड रही है धूल ... रोशनी की

और पहाड ... सो रहे हैं

सो रही है चिडिया रोशनदान में

ऐसे में बस हरसिंगार जाग रहा है

और बिछा रहा है फूल धरती पर

और सपने जग रहे हैं

छोटी लडकी की आंखों में

स्कूल पोशाक में

मार्च कर रही है वह पूरब की ओर

जिधर सो रहे हैं पहाड ... अंधि‍याले के

जहां अब उग रहा है भोर का तारा

जिसके पीछे पीछे

आ रही है सवारी सूर्य की

रश्मि‍यों की रागिनी बजाती हुई ।

1994
775
edits