भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बाई जी / कुमार मुकुल

1,744 bytes added, 18:02, 29 सितम्बर 2014
आप खूब गाती हैं बाई जी
पडोस में लेटी पत्नी गुनगुना रही है

मेरी ख‍िडकी के पूरब में महानगर खाली है

और रात्रि के आलस्य को बजाती

पूरबा आ रही है

पत्नी गा रही है भजन घन घन घनन

नुपूर कत बाजय हन हन ...


नाचने गाने की मनाही है घर में

पर भजन पर नहीं घन घन घनन


सब सिमटे आ रहे कमरे में

मां, भाई, बहनोई, बहन घन घन घनन

नुपूर बज रहे हैं कांप रही हैं दीवारें

बज रहे हैं कपाट कहती है मां - कइसन भजन बा।

चुप रहते हैं पिता

भाई गुनगुनाता है धुन को

और सपने बुनने लगता है

छोटी बहन खि‍लख‍िला रही है

और निर्दोषि‍ता से हंसती

छोटे भाई को हिला रही है

बडी बहन जमाई से आंखें मिला रही है

और पत्नी गा रही है

विद्यापति कवि ... पुूत्र बिसरू जनि माता ...

समाप्त होता है भजन

ताली बजाते हैं सब तड तड तड... बोलते हैं

आप खूब गाती हैं बाई जी ...।

1992
765
edits