भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पानी बाबा - / प्रतिभा सक्सेना

2,862 bytes added, 12:02, 4 अप्रैल 2015
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रतिभा सक्सेना |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=प्रतिभा सक्सेना
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
भूरे रुएँ, धुएँ सा तन, पानी बाबा आया!
*
नई फसल काँधे पर लादे, बुँदियाँ बट-बट डोरी बाँधे,
टूटे-फूटे दाँत निपोरे, दसों पोर पानी में बोरे,
छींटे उड़-उड़ पड़ते, हँफ़नी से यों भर आया!
*
चढ़ी साँस खींचे, झुक झुक के चले बाय का मारा,
जटा जूट बिखरा ऊपर से, लथपथ-सा बेचारा,
बूढ़-पुरातन मनई, डोले सलर-बलर काया!
*
हिलता-डुलता भारी भरकम, कहीं रुका सा ले लेता दम,
लाठी टेक, चौंक कर यकबक टार्च फेंकता एकदम.
बज्जुर बादल गरज- तरज, तीखा कौंधा छाया!
*
उमड़-घुमड़ कर बोले अपने अगड़म-बगड़म बोल,
करता गड़ड़-गड़ड़ गम, थम-थम जैसे बाजे ढोल .
ठोंक बजा कर पाँव बढ़ाता, सबको भरमाया!
*
झल्ली भर भर आम, पल्लियाँ भर भुट्टे-ककड़ी,
फूले हुए फलैंदे जामुन, हरी साग गठरी,
अँगना भर नाती-पोते, छू-छू कर दुलराया!
*
अन-धनवाली झोली खाली, में हरियाली भर दी,
मोर-नाचते बूटों वाली हरी चुनरिया धर दी .
टर्-टर् दादुर, पी-पी कर पपिहे ने गुहराया!
*
मटियाले पानी में, हाथ घँघोता छोटा लल्ला,
बौछारों में भीगे, भागे- कूद मचाए हल्ला-
'निकल आओ रे, ये कागज़ की नाव चली भाय्या'!
*
आज जुड़ाई दरकी छाती, कब की सूखी- रूखी धरती,
रोम-रोम हरसाया, सुख पा, नैन-तलैयाँ सरसीं.
माटी में सोंधी भभकन, हर झोंका पछुआया!
*
नेहा-मेहा लाया रे, पानी बाबा आया!
*
</poem>