भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

महा-वृद्धे / प्रतिभा सक्सेना

1,785 bytes added, 13:04, 4 अप्रैल 2015
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रतिभा सक्सेना |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=प्रतिभा सक्सेना
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
*
सपना कैसे कहूँ,
सच लगा मुझे.
पास खड़ी खड़ी,
कितने ध्यान से
देख रहीं थीं तुम!
त्रस्त-सी मैं,
एकदम चौक गई .
*
श्वेत केश-जाल,
रुक्ष, रेखांकित मुखमंडल,
स्तब्धकारी दृष्टि!
उस विचित्र भंगिमा से अस्त-व्यस्त,
पर आतंकित नहीं .
जान गई कौन तुम,
और तुम्हारा संकेत!
*
इन चक्रिल क्रमों में,
मिली होगी कितनी बार
किसे पता,
हो कर निकल गई होगी
अनजानी, अनपहचानी
पर ऐसे सामने
कहाँ देखा कभी!
*
स्वागत करूँगी,
सहज स्नेहमयी, महा-वृद्धे,
निश्चित समय
सौम्य भावेन
शुभागमन हो तुम्हारा,
समापन कालोचित
शान्ति पाठ पढ़ते
*
समारोह का विसर्जन,
कर्पूर-आरती सा लीन मन
जिस रमणीयता में रमा रहा,
वही गमक समाये,
धूमावर्तों का आवरण हटा
तुम्हारा हाथ थाम
पल में पार उतर जाए!
*
</poem>