भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
सुबह ही जो सुदूर सुपौल से
सहरसा जंक्शन पहुँचे हैं
उन्हें मालूम हो कि उनकी रेलगाड़ी अगली सुबह आठ-साढ़े आठ से पहले नहीं खुलनेवाली !
अपनी तरफ से एक पैसा ढिलाई नहीं
कि पूरा दिन पूरी रात काट लेंगे जंक्शन पर !!
अक्सर ही, सुपौल के हिस्से से चुरा लिए गए ऐसे दिन-रात का साक्षी बनता है सहरसा जंक्शन इसे मालूम है कि ऐसे ही न जाने कितने सुपौल हैं
जिनके हिस्से से ऐसे कई दिन-रात छीन कर ही
पटरी पर रह पाता है पंजाब ! मुम्बई कर पाता है मस्ती ! और दौड़ती रह पाती है दिल्ली !