भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
' {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज़ाहिद अबरोल |संग्रह=दरिया दरिय...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=ज़ाहिद अबरोल
|संग्रह=दरिया दरिया-साहिल साहिल / ज़ाहिद अबरोल
}}
[[Category:ग़ज़ल]]
</poem>

रात यादों के राहज़न आ कर, हिज़्र के कारवां को लूट गए
और पल भर में यास.ओ.ग़म के सभी, आइने चरमरा के टूट गए

वो उमीदों के आइने जिन पर, पत्थरों का असर न होता था
आज उन पर किसी की आंखों से, एक आंसू गिरा वो फूट गए

हम ने इन ख़ारिजी शिकस्तों से, ख़ुद को महफ़ूज़ रखना सीखा था
हम मगर जब संभल संभल के चले, अपने अंदर कहीं से टूट गए

मुझसे मिलता तो ख़ैर क्या उन को, कुछ न कुछ दे के ही गए हैं वो
यह तो मैं यूं ही कहता फिरता हूं, लोग मुझ सादःदिल को लूट गए

यास, उम्मीद और चाहत के, ग़म, ख़ुशी, दर्द और मुहब्बत के
ज़िन्दगी के सफ़र में ऐ “ज़ाहिद”, कितने ही साथ थे जो छूट गए
{{KKMeaning}}
</poem>