भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज़ाहिद अबरोल |संग्रह=दरिया दरिया-...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=ज़ाहिद अबरोल
|संग्रह=दरिया दरिया-साहिल साहिल / ज़ाहिद अबरोल
}}
[[Category:ग़ज़ल]]
<poem>

मा‘सूम परिन्दों के, टूटे हुए पर देखो
बस्ती के फ़क़ीरो अब, जंगल में ही घर देखो

बंध जाता है जब रिश्तः, रस्ते का मुसाफ़िर से
तब दोनों के चेहरों पर, इक नूर-ए-दिगर देखो

बीमारी की हालत में, ‘सुग़रा’ को जो छोड़ आये
उनका भी जिगर देखो, और अज़्म-ए-सफ़र देखो

पŸाों की ज़बां समझंे, शाख़ों की फुग़ां समझंे
इस फ़न के हैं हम माहिर, अपना यह हुनर देखो

यह अहल-ए-सियासत अब, तहज़ीब नई लाए
ख़ुद लूट के इस जानिब, कहते हैं उधर देखो

बादल की तरह तन्हा, आवारः हैं हम “ज़ाहिद”
ले जाये कहां हमको, अब अपना सफ़र देखो


{{KKMeaning}}
</poem>