भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
{{KKCatKavita}}
<poem>
''' लिखता हूँ प्रेम '''
सूरज की नन्हीं किरणें
उतर आयीं हैं चेहरों पर
दरारों से आती हवा
फेफड़ों में ताकत की तरह भर रही है
 
खेतों की तरफ जा रहे हैं किसान
त्यौहारों की तैयारी कर रहा है गाँव
कारखानों से चू रहा है पसीना
चूल्हों को इतमिनान है
अगले दिन की रोटी का
टहल कर
घर लौट रहे हैं पिताजी
 
सुबह की चाय के साथ अख़बार
बेहतर दिनों के स्वाद की तरह लग रहा है
कलम के आस-पास जुटे हुए अक्षर
प्रेम कविता के लिए
आग्रह कर रहे है
 
लिखता हूँ प्रेम
और ख़त्म हो जाती है स्याही ।
</poem>
155
edits