भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
<poem>
''' बरसात में भींगती हुई लड़की – दो '''
बरसात में भींगती हुई लड़की
ठण्ड से कम
उस पर पड़नेवाली निगाहों से
ज्यादा सिकुड़ रही है
वह सिकुड़ रही है
और काँप भी रही है
जैसे बरदाश्त से बाहर होने पर
काँपती है धरती
झ्स काँपती और सिकुड़ती हुई लड़की को देखना
थरथराती हुई धरती को देखने जैसा है।
</poem>