भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
{{KKCatKavita}}
<poem>
बहुत दूर मत जाइये
अपनी आँखों में
झाँक कर देखिये
रेगिस्तान के पीछे
झरने की आवाज़
सुनायी देगी
नमी के आसपास
जमी मोटी केाई
मामूली नहीं
जहाँ कोमल
मिट्टी की
पीठ पर
पहाड़ उगे हैं और
नीचे अवाँछित खरपतवार के गाँछें
भ्रान्तियों की शक्ल में
जिंदगी में फैले हैं
हक़ीक़त को मानने वाले
मित्रगण जानते हैं
दुविधा से निकलकर
आशा का एक शब्द
आज भी
अपनी चमक में
ज्यों का त्यों है
जिस पर दुनिया टिकी है
</poem>