भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
{{KKCatKavita}}
<poem>
नादान हैं जो सोचते
शोर बड़ी चीज़
खामोशियों ने एक
आवाज़ नहीं की
गूंगों ने नहीं खोली
अपनी कभी जु़बान
और आ गया इन्क़्लाब
ठहरे हुए इस पेड़ की
हरियालियों को देखों
ख़ुशबुओं को देखो
क्या पंख लग गये
भ्रम में जिन्हें दिखा
कि आसमान शुष्क है
आँखों में वो छिद्रों की वजह
ढूँढते रहे
पानी में
आग भी है कहीं
सेाचते रहे
रफ़तार कम न हो
हवा अनुकूल हो न हो
रेत के कण जो
बड़े नाजुक मिज़ाज के
कभी उड़ गये
कभी जुड़ गये
सीखे नदी में जो
जलधार में बहना
</poem>