723 bytes added,
09:01, 30 जनवरी 2017 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=योगेंद्र कृष्णा
|संग्रह=कविता के विरुद्ध / योगेंद्र कृष्णा
}}
<poem>
''(31 दिसंबर, 2014)''
इतनी आसानी से
नहीं हो जाता कोई विदा
वह थोड़ा-थोड़ा
जरूर रह जाता है
तुम्हारे साथ
अदृश्य और निराकार
और तुम भी
थोड़ा ही सही
चले जाते हो
दूर तलक साथ-साथ उसके
जो हुआ है
अभी-अभी तुमसे विदा...