भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पूनम अरोड़ा 'श्री श्री' |अनुवादक= |...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=पूनम अरोड़ा 'श्री श्री'
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
हम अपने में इतने स्पष्ट थे
कि मौन थे.
हमारी कविताएं हमारे पूर्व की स्मृतियाँ थीं.

यह मैंने भीम बैठका की गुफाओं में
एक कवि के साथ चलते हुए महसूस किया.

कहीं विरक्त आकाश का अशांत टुकड़ा था.
तो कहीं लंबी घास में छुपी छोटी तितलियाँ और पतंगे.

सब कुछ सुनने की लालसा में
धीरे-धीरे फैल रहा था.
वहीं कुछ स्पष्ट आवाज़े भी थीं.
पीले शिखरों से टकराकर मुझ तक लौट आ रही थीं.

मुझे आश्चर्य तो नहीं था.
इस असीम नील दोपहर में
एक कवि के साथ होने का.
हाँ, सुख की उष्ण पीली किरणें मेरे साथ थीं हर क्षण.

तब मैंने जाना
कि हर लगाव उतना ही विशाल हृदय का होता है
जितना कभी हम हो जाते हैं
अपनी कविता के प्रति क्षमाशील.

वह कवि था या कोई और
उत्तर किसे तलाशना है अब?
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
2,956
edits