भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पूनम अरोड़ा 'श्री श्री' |अनुवादक= |...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=पूनम अरोड़ा 'श्री श्री'
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
प्रेम में बुद्ध हो जाना था तुम्हे !

ऐसे ही तो सन्देश सुने थे तुमने.
विसर्जित देहों के धनुष से निकले तीरों समान.
हाँ, चुभे थे मुझे.
क्या देखा था तुमने पारिजात पर चढ़ा कोहरा?
क्या सुनी थी तुमने रतिकाल के मादक
पाखियों की सूक्ष्म ध्वनि?
और उनके आलिंगन में निद्रालीन एक नव भ्रूण?

कैसे सुनते?
क्योंकि तुम प्रेम में बुद्ध होना चाहते थे.

मैं चाहती थी कि तुम पाप करो.
और अपनी विस्मृत स्मृति से करो.
मैं चाहती थी कि तुम जीवित करो कोई अवशेष प्रेम का.
मैं चाहती थी तुम एक मृतप्राय ईश्वर हो जाओ.

ताकि मैं जान पाती कि अंतिम कुछ भी नहीं होता.
प्रारम्भ की हर भाषा स्पर्श है.
प्रत्येक अंतिम अपने तीन जन्म पीछे की स्मृतियों में खुद को खोजता है.
खोजता है उसी तरह
जिस तरह मैं श्रापित हूँ तुम्हे खोजने में.

यही एकमात्र घटना घटी थी तुम्हारे जाने के बाद
बुद्ध !
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
2,956
edits