भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

परछाईं / राकेश पाठक

1,827 bytes added, 14:31, 20 अक्टूबर 2017
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राकेश पाठक |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=राकेश पाठक
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
प्रतिपल प्रतिक्षण
साथ निभाती
संग-संग चलती यामिनी
ओ गामिनी
कुछ देर ठहर, रुक जा
हो जा स्वच्छंद
और कर दे मुक्त मुझे भी
अपने उस बंधन से
जो प्रतिविम्ब बन मेरा
जकड़ रखी जंज़ीरों से

जंज़ीरों की ये कड़-कड़
मुझे तन्हाई की राग भैरवी गाने नहीं देती
ओ मेरी परछाईं
छोड़ दे संग-संग चलना
जी ले अब अपना जीवन
पी के मधुप्रास

शांत उदात्त रात्रि के बीच
टिमटिमाता एक छोटा सा पिंड भी
घोर कालरात्रि में
तेरे अस्तित्व बोध के लिए काफ़ी है!

भले तेरा अस्तित्व मुझ से है
मेरे बाह्यरूप को साकार करती
ओ परछाईं!
ठहर और उड़ जा
हो जा स्वच्छंद
अज्ञात
उस अतीत के सीमा से परे
कोसों दूर
जहाँ स्वत्व के खोज में
तथागत ताक रहा
गुनगुना रहा
बुद्धं शरणम् गच्छामि
संघम शरणम् गच्छामि
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
2,956
edits