भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

किसके लिए / रामनरेश पाठक

1,609 bytes added, 18:47, 22 अक्टूबर 2017
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामनरेश पाठक |अनुवादक= |संग्रह=मै...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=रामनरेश पाठक
|अनुवादक=
|संग्रह=मैं अथर्व हूँ / रामनरेश पाठक
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
किसके लिए उपजाते हो अन्न,
फल, सब्जियाँ, दूध और मेवे
अब यह सब नहीं खाया जाता

किसके लिए बजाते हो मुरली
यहाँ संगीत कोई नहीं सुनता
किसके लिए उठाई है तूलिका
यहाँ चित्र कोई नहीं देखता

किसके लिए लिखते हो गीत, कविताएँ
यहाँ साहित्य कोई नहीं पढता

किसके लिए गढ़ते हो रास्ते, यंत्र और यान
यहाँ जाने, कुछ करने में किसी की रुचि नहीं है

अभिरूचियों की मरूभूमि में यहाँ लोग
राजनीति और हिंसा की फसलें
बोते, अगोरते और काटते हैं सिर्फ
वे खाते हैं भय
सोते हैं छल
मिथुन कर लेते हैं शब्द
बस
सभ्यता और संस्कृति
किसी चिड़िया का नाम है
अब वे नहीं जानते
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
2,956
edits