भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=इंदुशेखर तत्पुरुष |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=इंदुशेखर तत्पुरुष
|अनुवादक=
|संग्रह=पीठ पर आँख / इंदुशेखर तत्पुरुष
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
माई करती है इंतजार
रविवार का
बड़े धीरज के साथ
लग ही जाएगी इस बार शायद
चश्मे की टूटी डंडी,
बेअसर हो रहा है ईसबगोल
और बाय का तैल इन दिनों
जाना है फिर से वैद्यजी के पास
स्कूटर पर बैठकर बेटे के साथ।

समचार भी तो ले जाना है
जाकर गंगा-भायली के घर
अबके आयी है गांव से बेटे के पास
पूरे चार बरस बाद इलाज करवाने
शहर के दूसरे छोर पर है
राधे का मकान

हर बार की तरह
माई करती है इंतजार
रविवार का बड़े धीरज के साथ।
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
8,152
edits