भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
|रचनाकार=फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
}}
{{KKCatNazm}}
<poem>
बोल कि लब आज़ाद हैं तेरे
बोल कि लब आज़ाद हैं तेरे<br><br> बोल कि लब आज़ाद हैं तेरे<br>बोल ज़बाँ अब तक तेरी है<br>तेरा सुतवाँ जिस्म है तेरा<br>बोल कि जाँ अब तक् तेरी है<br>देख के आहंगर की दुकाँ में<br>तुंद हैं शोले सुर्ख़ है आहन<br>खुलने लगे क़ुफ़्फ़लों के दहाने<br>फैला हर एक ज़न्जीर का दामन<br>बोल ये थोड़ा वक़्त बहोत है<br>जिस्म-ओ-ज़बाँ की मौत से पहले<br>बोल कि सच ज़िंदा है अब तक<br>बोल जो कुछ कहने है कह ले <br/poem>