भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
{{KKRachna
|रचनाकार=साग़र सिद्दीकी
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatGhazal}}
<poem>
ता -हद्द-ए-नज़र शोले ही शोले हैं चमन मेंफूलों के निगेहबान निगहबान से कुछ भूल हुई है
जिस अहद में लुट जाये जाए फ़क़ीरों की कमाई
उस अहद के सुल्तान से कुछ भूल हुई है
हँसते हैं मेरी मिरी सूरत-ए-मफ़्तूँ पे शगूफ़े
मेरे दिल-ए-नादान से कुछ भूल हुई है
हूरों की तलब और मै-मय ओ-साग़र से है नफ़्रतनफ़रत ज़ाहिद तेरे तिरे इरफ़ान से कुछ भूल हुई है
</poem>