भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
{{KKCatNavgeet}}
<poem>
कंकरीट के जंगल में
प्लास्टिक का पेड़ उगा है
हरा रंग है
भरा अंग है
नकली फल भी संग-संग है
इसका है
अंदाज़ अनूठा
मिट्टी इसको देख दंग है
 
देखो बिल्कुल असली वृक्षों जैसा
पेड़ उगा है
 
बिना खाद के
बिन मिट्टी के
बिन पानी के हरा भरा है
बिना धूप के
खुली हवा बिन भी
सुगंध से सदा तरा है
 
लेकिन रूह बिना गमले में
मुर्दा पेड़ उगा है
 
रोज सुबह ही सुबह
रसायन से मल-मल कर
धोया जाता
चमक-दमक जो भी दिखती है
उसे रसायन से यह पाता
 
चमक रहा बाहर से
भीतर पोला पेड़ उगा है
 
भूल गया
मौसम परिवर्तन
ये ए.सी. कमरे में रहकर
भूल गया
कितना सुख मिलता है
भूखे को खाना देकर
 
आती हरियाली को लज्जा
ऐसा पेड़ उगा है
</poem>
Delete, KKSahayogi, Mover, Protect, Reupload, Uploader
19,164
edits