भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
{{KKCatNavgeet}}
<poem>
दीवाली तेरी यादों की
फिर आई है
फिर आई है
विरह-व्यथा में भिगो-डुबो कर
रखी वर्ष भर मन की बाती
यादों की माचिस से जलकर
भभक उठी फिर मेरी छाती
 
पीड़ा का तूफ़ान समेटे
रात अँधेरी
घिर आई है
 
जलती फुलझड़ियों सा हँसना
चरखी सा घर भर में फिरना
रह-रह कर याद आता मुझको
तेरे गुस्से का बम फटना
 
अब तो घर के हर कोने में
मिलती केवल
तन्हाई है
 
फीकी-फीकी लगती गुझिया
रोते घर, आँगन, देहरी सब
दीपक चुभते हैं आँखों में
झालर साँपों सी डँसती अब
 
रॉकेट चीख रहा है मुझपर
छुरछुरिया तक
चिल्लाई है
</poem>
Delete, KKSahayogi, Mover, Protect, Reupload, Uploader
19,333
edits