भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुमन ढींगरा दुग्गल |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=सुमन ढींगरा दुग्गल
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatGhazal}}
<poem>
हम यहाँ कुछ तेरा मेरा नहीं होने देंगे
अपनी यकजहती को रूस्वा नहीं होने देंगे

जान दे देंगे अगर जान पे बन आएगी
सर नगूं हम ये तिरंगा नहीं होने देंगे

खाक़ में मिल भी गये हम तो कोई बात नहीं
ए वतन हम तुझे रूस्वा नहीं होने देंगे

हम पे हँसने को तरस जायेंगे दुनिया वाले
हम कभी खुद को तमाशा नहीं होने देंगे

सबके दुख दर्द को अपनाएँगे अपनों की तरह
अब किसी भाई को तन्हा नहीं होने देंगे

हम मुहब्बत के दिये कर के रहेंगे रोशन
अब किसी घर में अँधेरा नहीं होने देंगे


</poem>