भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
जिन्होंने कैलिफोर्निया में सैन्य ठिकानों पर,
प्रशान्त महासागर में घूमने वाले
समुद्री जहाज़ी बेड़े की मरम्मत की,
वो उनमें से एक था
जिन्हें चोर, तस्कर और बदमाश कहा जाता है
जिन्हें संदिग्ध अपराधी के रूप में पकड़ लिया जाता है
और भूखा रहने के लिए मजबूर किया जाता है,
(लाइए, मैं इस व्यक्ति को आपके सामने लाता हूँ
उसे एक आशिक होने के शक में गिरफ़्तार किया गया था
और इस लिए इसलिए भी क्योंकि वह सल्वाडोरी था),
वो उनमें से एक था
और इलाके के सभी बन्दरगाहों और
नीली गुफ़ा, द पैण्टी और हैप्पीलैण्ड जैसी उन राजधानियों में
यानी विदेशी जंगलों में मक्का उगाते थे,
जिन्हें अपराधियों के सरगना होने का गौरव प्राप्त है
यानी विदेशी जंगलों में मक्का उगाते थे,
वो उनमें से एक था
जो दुनिया के सबसे अच्छे कारीगर माने जाते हैं
जिन्हें सीमा पार करते समय
गोलियों से छलनी कर दिया जाता था,
वो उनमें से एक था     
वो उन मज़दूरों, भिखारियों,
नशेड़ियों में से एक था 
जिन्हें विशाल सल्वाडोरी वेश्या के बेटे कहा जाता है,
वो उन थोड़े से भाग्यशाली लोगों में से एक था
अवैध सल्वाडोरी होने का ठप्पा लगा हुआ था
जो सबकुछ बनाते, बेचते और खाते हैं
और हमेशा सबसे पहले चाकू बाहर निकालते हैं,
वो, जो दुनिया के सबसे दुखी लोग हैं,
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
54,039
edits