भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
{{KKCatGhazal}}
<poem>
अजीब कुछ भी नहीं है सब कुछ क़यास में है।
वो भेड़िया है जो मेमने के लिबास में है।
फलों का राजा भी अब मिलेगा न हमको शीरीं,
बला की तुर्शी मआशरे की मिठास में है।
 
नहीं है आसान दुश्मनी को बनाए रखना,
कि दुश्मनी का हाथ ख़ौफ़ो-हिरास में है।
 
मुवक्किलों की सुनेगा कैसे कि आज मुंसिफ,
मसर्रतों से सजे-सजाए निवास में है।
 
वो पी चुका है शराब इतनी कि कुछ न पूछो,
कमाल ये है कि ‘नूर’ होशो-हवास में है।
</poem>
Delete, KKSahayogi, Mover, Protect, Reupload, Uploader
19,164
edits